चमोली । चमोली जिले के गैरसैंण विकास खंड में कोरोना पाॅजिटिव मरीज के मिलने के बाद से जिले के बाजारों में इसका असर देखने को मिल रहा है। गैरसैण ब्लाॅक में कोरोना मरीज के मिलने के बाद जहां गैरसैण व्यापार मंडल गैरसैंण ने गैरसैण, मैहलचैरी और दाडिमडाली के बाजारों को आगामी 31 मई तक पूर्ण रुप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं जिला मुख्यालय गोपेश्वर व्यापार संघ ने आपसी सहमति से बाजार खोलने की समयावधि कम कर दी है।
गैरसैंण ब्लॉक के एक गांव में कोरोना पाॅजिटिव मरीज की पुष्टी होने के बाद यहां लोग सचेत होने लगे हैं। जहां घर पर एकांतवास किये लोगों को लेकर लोगों की सतर्कता बढ रही है। वहीं व्यापार मंडलों की ओर से स्थानीय स्तर पर सहमति से निर्णय लेकर बचाव के तरीके खोजे जाने लगे हैं। व्यापार मंडल गैरसैंण ने सर्व सम्मति से बाजार को चैथे चरण के लॉकडाउन की अवधि तक बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं गोपेश्वर व्यापार मंडल की ओर से बाजार खोलने के अवधि को सुबह आठ बजे से दो बजे तक निर्धारित किया है। वहीं व्यापर संघ अध्यक्ष अनूप पुरोहित की ओर से प्रशासन को पत्र लिखकर होटलों को होम डिलवरी के लिये नियमित खोलने की अनुमति देने की मांग भी उठाई है। साथ सेलुन को खोलने की अनुमति भी प्रशासन से मांगी गई है। वहीं कर्णप्रयाग, गौचर, थराली सहित जिले के सभी बाजारों में लोगों की आवाजाही कम देखी जा रही है।
गैरसैंण में मिले कोरोना मरीज के बाद से व्यापारियों में भय का माहौल है। ऐसे में सरकार को बाहरी क्षेत्रों से आ रहे लोगों को एकांतवास करने के लिये राज्य की सीमा में ही व्यवस्था बनाकर एक सप्ताह तक निगरानी के बार घरों को भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे पहाड़ों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके।
प्रकाश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल।
Discussion about this post