कर्णप्रयाग / चमोली । लंबे समय से हो रही बारिश के थमते ही जंगलों में आग भी धधकने लगी है। मंगलवार सुबह से ही नंदप्रयाग रेंज के जंगल आईटीआई के धधक रहे हैं। हालांकि पूछे जाने पर वन विभाग ने जल्द टीम भेजे जाने की बात कही।
लॉकडाउन का चैथा चरण शुरू होते ही जंगलों में आग पकड़ने की शुरूवात भी हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह से बढ़ रहे पारे के चलते अब जंगलों की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में आ गई है। वन पंचायत सरपंच संगठन के ब्लाक अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी का कहना है कि पिछले लंबे समय से लगातार बारिश हो रही थी जिससे जंगल भी सुरक्षित थे। लेकिन अब गरमी बढ़ने के साथ ही जंगलों की सुरक्षा के प्रति विभाग को संजीदा होना चाहिए। और लॉकडाउन में आग की घटनाएं होने से वन विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। इधर नंदप्रयाग रेंज के रेंजर केएल भारती ने कहा कि आग लगने की सूचना मंगलवार दोपहर को मिली। जल्द टीम मौके पर भेजी जा रही है।
Discussion about this post