थराली / चमोली । चमोली जिले के पिंडर घाटी में बहारी राज्यों से आ रहे प्रवासियों को क्षेत्र में बने पांच फेसलिटी क्वारंटाइन केंद्र फुल हो गये। ऐसे में बाहरी क्षेत्रों से आ रहे प्रवासियों को रखने के लिए तहसील प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी हो गई है। हालांकि तहसील प्रशासन की ओर से क्वारंटाइन सेंटर के लिए स्थान का चयन किया जाने की बात की जा रही है।
देश में कोरोना वायरस फैलने के बाद देश के अन्य राज्यों में रोजगार के लिए गये युवा अब अपने घरोें को लौटने लगे है। तहसील प्रशासन की ओर से रेड जोन से लौट रहे प्रवासियों को फेसलिटी क्वारंटीन किया जा रहा है। तहसील प्रशासन की ओर से ग्वादलम व कुलसारी में दो-दो व नारायणबगड में एक क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।
थराली के तहसीलदार सुदर्शन सिंह रावत ने बताया की ग्वालदम स्थित समग्र ग्रामीण विकास समिति में 70 व गढ़वाल मंडल विकास निगम के गैस्ट हाउस में 18 पाॅलिटैक्निकल संस्थान व राजकीय इंटर कालेज कुलसारी में 57 एवं राइका नारायणबगड़ में 47 लोगों को रखा गया हैं। बताया की सभी सेंटरों में क्षमता के अनुरूप अब सेंटर फुल हो गये है। अब बाहर सेआने वालों को कहां रखा जाएगा इस संबंध में जिले से मिलने वाले निर्देशो के अनुरूप ही आगे की व्यवस्था की जाएगी।
ग्वालदम क्वारंटीन सेंटर के नोडल अधिकारी एवं लोनिवि थराली के कनिष्ट अभियंता संतोष पंत ने बताया की दोनों क्वारंटीन सेंटरों में क्षमता के अनुरूप लोगों के आ जाने के बाद वे यहां से लोगों को कुलसारी आदि स्थानों पर भेजने के लिए मजबूर हो गए हैं।
Discussion about this post