रूडकी / हरिद्वार : पूरे विश्व में कोरोना महामारी के चलते कई मौतें हो रही है और बहुत लोग इसके संक्रमण में आ रहे हैं । सब लोगों को अपनी जिंदगी का डर सता रहा है । तो वहीँ सभी लोग कोरोना जंग में शिद्दत से समाजसेवा कर रहे है । कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं । जरा सी असावधानी उनकी जान जोखिम में डाल सकती है। परिवार की जान जोखिम में डाल सकती है। पर वह ऐसे मुश्किल समय में भी डटे हैं।
जी हाँ आज हम एक ऐसे ही कोरोना योद्धा भाजपा नेता, विश्व आयुर्वेद परिषद् उत्तराखंड के प्रदेश सचिव वैद्य टेक वल्लभ की की बात कर रहे है. आपको बताते चले कि वैद्य टेक वल्लभ की 09 पीढ़ी लगभग 300 वर्षो से आयुर्वेद में कार्य कर रही है और वैद्य टेकवल्लभ भी पिछले 40 वर्षो से आयुर्वेद की चिकित्सा सेवा का कार्य कर रहे है. कोरोना महामारी के चलते अचानक लगे लॉकडाउन में आम आदमी को थोड़ी परेशानी तो हुई है । लेकिन लोगो की मदद के लिए समाजसेवीयो के द्वारा लगातार अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है जिससे आम जनमानस का जीवन भी सामान्य तरीके से चलता रहे।
कोरोना से बचाव को लेकर कर रहे है जागरूक
वैद्य टेक वल्लभ लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लोगो को जागरूक कर रहे है और साथ ही वह कह रहे है कि सरकार द्वारा लागू किया गया लॉकडाउन का पालन कर सोशल डिस्टेंस बनाकर रखे और अपने घरो से कम से कम बाहर निकले. वैद्य टेक वल्लभ ने कोरोना से बचने के लिए कहा कि लोगो को कोरोना से बचने के लिए आधा घंटा धूप में जरुर बैठे सुबह इसके साथ ही पूरी आस्तीन की शर्ट पहननी चाहिए.
हवन पद्धति से भी रोका जा सकता है संक्रमण
वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण हो या किसी अन्य वायरस के संक्रमण का खतरा हो उसे हवन पद्धति से रोका जा सकता है क्योकि हवन सामग्री में वह तत्व प्रयोग किये जाते है वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नही है और वायरस को नष्ट करने वाले होते है. हवन से जो धुआं निकलता है वह पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों को दुरुस्त रखता है. हवन को हर मौसम में करना चाहिए इससे मख्खी मच्छर और अन्य कीटाणु विषाणु एवं वायरस को भी हवन से नष्ट किया जा सकता है.
हर्बल सैनेटाईजर के निर्माण का किया दावा
वैद्य टेकवल्लभ ने हर्बल सैनेटाईजर के निर्माण का दावा किया है उनका कहना है कि आयुर्वेद की जड़ी बूटीयो एवं वनस्पति के प्रयोग से हर्बल सैनेटाईजर को बनाया है जो पूर्णतय एल्कोहल मुक्त है और इसका किसी भी प्रकार का कोई साईंड इफेक्ट भी नहीं है. वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह हर्बल सैनेटाईजर पूरी तरह उपयुक्त है. इसको बनाने के लिए अनुभव काम आया और यह सैनेटाईजर लगभग 12 घंटे तक यानि जब तक पानी से धुले या पसीने से धुल न जाए यह कार्य करता रहेगा. हर्बल सैनेटाईजर से कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर पुरे शरीर को सैनेटाईज कर सकते है इसका किसी भी तरह का कोई साईंड इफेक्ट नही है क्योंकि यह पूर्णतय जड़ीबूटी और वनस्पति युक्त है.
औषधी युक्त खीर का वितरण
वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष तीन बार जड़ी बूटी एवं वनस्पति युक्त खीर का निशुल्क वितरण करते है जिससे लोगो में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है और अन्य बीमारियों में भी यह औषधी युक्त खीर बड़ी लाभप्रद है. इसके साथ ही हेल्थ वर्कशॉप एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर कैम्प का भी निशुल्क आयोजन करते है.
लॉकडाउन में लोगो को कोरोना से बचाने के लिए कर रहे है सैनेटाईजर का वितरण
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि लोगो को सैनेटाईजर का वितरण किया जा रहा है और इसके साथ ही लोगो को सैनेटाईज भी हम लोगो के द्वारा किया जा रहा है. वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि अभी तक हमारे द्वारा अभी तक लगभग 25 हजार लोगो को सैनेटाईज किया गया है और इसके साथ ही 3000 बोतल हर्बल सैनेटाईजर का वितरण भी किया गया. और लोगो को सैनेटाईज करने का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है.
वैद्य टेक वल्लभ का कहना है कि मेरी पंसद जनता की सेवा करना था जिस कारण मैने चिकित्सा क्षेत्र को चुना क्योंकि मेरी 09 पीढ़ी इसी कार्य को कर जनसेवा कर रहे है। कोरोना महामारी में आम जनता को सहायता की आवश्यकता है जिसे की हम लोग बखूबी निभा रहे है । वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जुझ रहा है। और हमारा देश व प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे समय में हर किसी को मदद के लिए आगे आना होगा तभी इस महामारी से लड़ा जा सकता है। कहा कि उनका नैतिक दायित्व है कि वह इस महामारी में सरकार का सहयोग करें ।
Discussion about this post