कोटद्वार । नगर निगम क्षेत्र के काशीरामपुर के पार्षद परविंदर रावत ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने पनियाली गदेरे में सुरक्षा दीवार को बरसात के मौसम से पूर्व पूर्ण करने की मांग की ।
ज्ञापन में बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा पनियाली गदेरे को अधूरा छोड़ दिया गया है जबकि बरसात का मौसम आने वाला है जिससे कि पनियाली गधेरे के किनारे रहने वालो को खतरे का डर सताने लगा है ।वार्ड नम्बर नो के सूर्यनगर, शिवालिकनगर को ज्यादा खतरा है ।जबकि विभाग को पहले ही यह स्थान चिन्हित करा दिए गए थे किन्तु अभी तक सुरक्षा दीवार का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है उन्होंने उपजिलाधिकारी से तुरंत सुरक्षा दीवार पूर्ण करने की मांग की है ।



Discussion about this post