पीपलकोटी / चमोली । 444 मेगावाट विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्माणदायी कंपनी हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के मजदूरों ने वेतन भुगतान की मांग पर गुरूवार से कार्य बहिष्कार कर दिया हैं। कंपनी के मजदूर कंपनी प्रबंधन की ओर से तीन माह का वेतन भुगतान न किये जाने को लेकर नाराज हैं। उन्होंने वेतन भुगतान न होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया है।
जिला प्रशासन की अनुमति के बाद विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्माणदायी कंपनी हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्सन कंपनी की ओर से इन दिनों परियोजना निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। लेकिन गुरूवार को निर्माण क्षेत्र में पहुंचे मजदूरों ने बीते मार्च माह तक के वेतन भुगतान की मांग पर कार्य बहिष्कार शुरु कर दिया है।
शेखर गिरी, सुरेंद्र सिंह, सोहन कुमार और सूरज सिंह का कहना है कि कंपनी प्रबंधन की ओर से जहां निर्माण कार्य शुरु करवाया गया है, वहीं बीते दिसम्बर माह का वेतन भुगतान अप्रैल माह में किया गया हैं। जबकि जनवरी, फरवरी और मार्च माह का भुगातन नहीं किया गया है। जिसके चलते लॉकडाउन के इस संकट काल में मजदूरों के सम्मुख परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। जिसे देखते हुए शेष वेतन भुगतान की मांग की गई है। मजदूरों ने वेतन भुगतान होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की बात कही है। वहीं उन्होंने कंपनी में बाहरी क्षेत्रों से आये कर्मचारियों को फेसेलिटी क्वारंटाइन न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त प्रशासनिक आदेशों के पालन की भी मांग उठाई है।
क्या कहते है अधिकारी
मजदूरों की तीन माह के वेतन भुगतान के लिये टीएचडीसी प्रबंधन के पत्राचार कर भुगतान की प्रक्रिया गतिमान है। मामले में मजदूरों से वार्ता कर शीघ्र वेतन भुगतान की बात कही गई है। साथ ही मजदूरों से कार्य पर लौटने के लिये भी पत्राचार किया जा रहा है। जल्द ही मामले को निस्तारित कर निर्माण कार्य सुचारु करवाया जाएगा।
भरत पारिक, सीनीयर पर्सनल मैनेजर, एचसीसी, पीपलकोटी



Discussion about this post