कोटद्वार । यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी के माध्यम से एसएसपी पौडी दिलीप सिंह कुंवर को ज्ञापन सौपा ।जिसमें उन्होने बताया कि लाॅकडाउन में लोगों से पैसे लूटने के लिए साइबर ठगों ने एक नई तरकीब खोज निकाली है। उनके द्वारा फेसबुक आईडी हैक करके उस व्यक्ति के परिचितों से सहायता के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। उन्होने ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ।
ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय हो रखा है जो लॉकडाउन के दौरान लोगों की फेसबुक की आईडी हैक कर रहा है और फेसबुक के माध्यम से उस व्यक्ति के मित्रों से सहायता के रूप में रूपये की मांग कर रहा है। जबकि जिस व्यक्ति की वह आईडी है उसे इस संबंध में जानकारी तक नहीं हो रही है। उन्होंने एसएसपी से उक्त गिरोह का पर्दाफाश करने की मांग की है। ताकि आमजन को होने वाली आर्थिक हानि से बचाया जा सके।ज्ञापन सौंपने वालों में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, वसीम, बॉबी बिष्ट, सुनील आदि शामिल थे।



Discussion about this post