देवाल / चमोली । चमोली जिले में देवाल-मुंदोली मोटर मार्ग पर सोमवार को एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना में वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये। घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों और 108 की मदद से घायलों को सीएचसी थराली में भर्ती कराया। चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चिक्त्सिकों ने चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय देवाल से पांच किलोमीटर की दूरी पर गमनीगाड में उलंग्रा से देवाल की ओर आते हुए मैक्स वाहन अनियंतित्र होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन में सवार चालक वीरेंद्र सिंह पुत्र दान सिंह (35) व हरीश राम गंगा दास (48) निवासी उलंग्रा घायल हो गये। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को घायलों को सीएचसी थराली में भर्ती कराया। चिकित्सक नवीन चैधरी ने बताया कि दुर्घटना में घायल वाहन चालक वीरेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हएु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि हरीश को उपचार किया जा रहा है।
Discussion about this post