कोटद्वार : इस फरवरी माह में कोटद्वार और टनकपुर के लिए चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस का नाम सिद्धबली एक्सप्रेस और पूर्णागिरि एक्सप्रेस रखने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोटद्वार के लिए चलने वाली सिद्धबली एक्सप्रेस के नाम से कोटद्वार का नाम अब पूरे देश के अंदर जाना जाएगा साथ ही कोटद्वार में बाबा सिद्धबली के दर्शनों के लिए और टाइगर सफारी के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री और पर्यटक आ सकेंगे इससे कोटद्वार के लोगों को नए रोजगार प्राप्त होंगे। यह जन शताब्दी एक्सप्रेस कोटद्वार के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में धर्मवीर गुसाईं, गौरव ठाकुर ,देवेंद्र कुंडलिया, नरेंद्र चौहान , रानी नेगी, मानेश्वरी बिषट,पूनम थपलियाल आदि मोजूद थे।



Discussion about this post