पौड़ी : जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स की समीक्षा बैठक ली। उन्होने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त क्षेत्रों में जनपद वासियों को स्वरोजगार मुहैया कराने हेतु अधिकाधिक कार्य करने की जरूरत है। अपनी योजनाओं को धरातल पर लाने हेतु आपसी समन्यवय के साथ ठोस रणनीति बनाये। कहा कि नबार्ड एवं जिला योजना के तहत अधिक से अधिक खाली हाथों को रोजगार से जोड़ना है। उन्होने उद्यान, कृषि, पशुपालन, पर्यटन, एनआरएलएम, ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए क्रमवार विभागो को लक्ष्य निर्धारित करते हुए वस्तु स्थिति की जानकारी ली। जबकि डीएलआरसी की समीक्षा करते हुए बैंकों की गत वर्ष को दी गई लक्ष्य के सापेक्ष कार्य प्रगति की जानकारी ली। कार्य प्रगति रिपोर्ट में त्रुटि होने पर उच्च अधिकारी को भी अवगत करने को कहा। वहीं एलडीएम एन. के. शाह ने बताया कि सीडी रेस्यो 24.27 प्रतिशत बढा है।
जिलाधिकारी ने वीर चन्द्र सिह गढ़वाली योजना के पर्यटन विभाग के माध्यम से बैंकों में आवेदन प्रगति की जानकारी ली। जिस पर एलडीएम ने बताया कि होम स्टे योजना के तहत 22 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 9 स्वीकृत तथा 9 लम्बित व 4 आवेदन निस्त की गई। जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरण को लेकर जिला पर्यटन अधिकारी के.एस.नेगी को निर्देशित किया कि संबंधित लाभार्थी एवं बैंकर्स के साथ समन्यवय स्थापित करते हुए लम्बित मामले को शीघ्र निस्तारित करें। उद्यान, कृषि, पशुपालन आदि संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि लक्षित योजनाओं की सूची एपीडी सुनील कुमार को उपलब्ध करायेगे। जबकि एपीडी को संकलित सूची को नबार्ड के तहत स्वीकृत हेतु प्रस्तावित करने की कार्यवाही हेतु निर्देशित दिये।
जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी से बागवानी के क्षेत्र में कार्य प्रगति की जानकारी ली। जिस पर उद्यान अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार 7 एकड़ की बढोतरी हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि पौड़ी बागवानी के क्षेत्र में रोजगार के लिए अच्छा साधन है। जलवायु के हिसाब से पौड़ी अपना अलग स्थान रखता है। अन्य पहाडी क्षेत्र के फ्रूटिंग तैयार होने से पहले पौड़ी के फ्रूट्स मार्केट में उपलब्ध पहुँच जायेगा। जो अच्छी कीमत पर बिक सकेगा। उन्होने ब्लाक स्तर पर उद्यान, एनआरएलएम, ग्राम्य आदि की बैठक कर सूची तैयार करने के निर्देश दिया। कहा कि बागवानी हेतु ब्लेज टू ब्लेज टेकअप करें जिससे क्षेत्र माॅडल के रूप में विकसित हो सकेगा। उन्होने उद्यान अधिकारी को हार्टिकल्चर क्षेत्र के सर्वे कराने के पत्र प्रेषित करने के निदेश दिये। कहा कि कोरोना कोविड 19 संक्रमण को नजर अंदाज नही किया जा सकता है, हमे सूझबूझ एवं सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्य करने की जरूरत है। इसे संक्रमित रोग के रूप में स्वीकार करना है। जिसके दृष्टिगत हमें ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को स्वरोजगार को बढ़वा देना है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, एपीडी सुनील कुमार, एलडीएम एन. के. शाह, नवार्ड, डीडीएम भूपेन्द्र सिह, सीएचओ डा. नरेन्द्र कुमार, सीएओ डी एस राणा, जिला पर्यटन अधिकारी के.एस. नेगी, बैक मनेजर पीएनबी जितेन्द्र सिह, एसबीआई आशीष रावत, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थि थे।
Discussion about this post