कोटद्वार । मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है क्योंकि इसके लिए कार्य करने वाले पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी सच्चाई को सामने लाने का कार्य करते है।यह सब बाते प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मत्री हरक सिंह रावत ने पत्रकारों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में कहीं ।
वन मंत्री हरक सिंह ने कहा कि समाज को नई दिशा दिखाने में पत्रकार साथियों की तरफ से हमेशा बिना किसी डर के कार्य किया जाता है, जोकि बधाई के पात्र है। आज इस अवसर पर उन्हें सम्मानित करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। उन्होने पत्रकार साथियों से निवेदन किया कि वह लोगों को जागरूक करने के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखे। इसके मंत्री द्वारा सभी पत्रकारों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए दवाई का वितरण भी किया । उन्होने पत्रकार वार्ता मे बताया कि मेरे द्वारा आधे घंटे में पाँच हजार किट का टारगेट लेकर लोगों से आह्वान किया । किंतु आधे घंटे में दस हजार किट तैयार हो गई ।
उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा एपीएल परिवार के कार्डधारकों की मदद के लिए सभी पार्षद गणों से मदद के लिए बोला गया है और साफ दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पार्षद या कार्यकर्ता किट देते समय फोटो नहीं खिंचवायेगा ।क्योंकि कई मध्यम वर्गीय परिवार ऐसे हैं जो कि लाकडाउन के चलते बहुत दयनीय स्थिति में हैं किन्तु मदद के लिए नहीं खोल पा रहे हैं और न ही मदद लेने के लिए आगे आ पा रहे हैं ।
Discussion about this post