कोटद्वार । वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में जान जोखिम में डालकर बखूबी अपने कर्तव्यों को पालने कर रहे सफाई कर्मियों पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प बरसाने के साथ ही मास्क, सेनिटाइजर व सूती गमछा प्रदान कर सम्मानित किया।
गाड़ीघाट में सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रंजना रावत ने कहा कि लॉकडाउन में सफाईकर्मी समाज की रक्षा के लिए अग्रणी कतार के योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे अपनी जान की परवाह किये बगैर चिकित्सा कर्मियों व पुलिस कर्मियों के साथ रात दिन कोरोना को हराने में जुटे हैं। इनकी जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। कहा कि हमें इन सभी कोरोना योद्धाओं पर नाज करना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष पूरण सिंह रोवत, लीसा संघ सहकारी समिति के निदेशक लक्ष्मण सिंह रावत ,कृष्णा पाल सिंह नेगी, पार्षद कुलदीप, डॉ. जगदीश सिंह, सतेंद्र सिंह बिष्ट, प्रीती सिंह, रेखा पोखरियाल, रेनू खंतवाल आदि मौजूद रही।
Discussion about this post