पथरी / हरिद्वार : जनपद हरिद्वार के पथरी पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना पथरी पुलिस तथा वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली ग्राम शिवगढ़ में तीन व्यक्ति राजकुमार इलम चंद यशपाल जंगल के किनारे राजकुमार के खेत में अवैध कच्ची शराब का निर्माण कर रहे हैं.
मुखबिर की सूचना पर राजकुमार पुत्र कृपाराम निवासी शिवगढ़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार के खेत में दबिश दी गई तो अभियुक्त राजकुमार पुत्र कृपाराम एवं यशपाल पुत्र आसाराम इलम चंद पुत्र हरी ज्ञान निवासी ग्राम शिवगढ़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार अवैध कच्ची शराब की भट्टी चला रहे थे. जिन्हें मौके पर भट्टी उपकरण एवं 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना पथरी पर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया



Discussion about this post