कलियर क्षेत्र में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसे रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 4 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पकडे गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एसआई आमिर खान टीम के साथ क्षेत्र में चेंकिग कर रहे थे। इसी दौरान टीम के साथ मिलकर एक युवक को बेडपुर ईट भट्टे के पास गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4 ग्राम स्मेक बरामद की गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया। जहा उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया बेडपुर निवासी मेहताब को 4 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया है। टीम में एसआई आमिर खान, सोनू चौधारी, मोहर सिंह, राहुल नेगी शामिल रहे।