कोरोना महामारी से देवस्थानम बोर्ड को हुई आर्थिक क्षति को देखते किया दानीदाता ने दान का फैसला
देहरादून / गोपेश्वर । प्रसिद्ध उद्योगपति रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी के सुपुत्र एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अनंत अंबानी ने कोरोना काल के आर्थिक हालात को देखते हुए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड हेतु 5 करोड़ की धन राशि दान दी है। श्री मुकेश अंबानी सहित अंबानी परिवार की श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ सहित चारों धामों में अपार आस्था सर्व विदित है पहले भी उनके द्वारा करोड़ों रुपये का दान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम को दिया जाता रहा है। कोरोना महामारी से इस यात्रा वर्ष देवस्थानम् बोर्ड की आर्थिकी भी प्रभावित हुई है अत: अंबानी परिवार द्वारा 5 करोड़ रुपये देवस्थानम बोर्ड को दान स्वरूप दिये हैं। देवस्थानम् बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह ने दानीदाताओं का आभार जताया है।
Discussion about this post