कोटद्वार (डॉ. अर्पणा रावत): एक समय था जब बच्चे गली, मोहल्ले में खेलते दिख जाते थे। किसी के घर के आगे चौड़ी सड़क पर तो किसी बड़े घर की छत पर। जैसे जैसे समय बदला, विज्ञान और तकनीकी ने भी खूब विकास किया। वर्तमान में बच्चों के पास खेलने के लिए कई खेल हैं जो वो कम्प्यूटर, लेपटॉप और मोबाइल में खेल सकते हैं। अब बच्चे बाहर नही दिखायी देते या बहुत कम दिखायी देते हैं।
आजकल के बच्चों ने बाहरी दुनिया से मुँह मोड़ लिया है। विज्ञान के आविष्कारों ने उनके लिए एक नयी दुनिया का निर्माण किया है। विज्ञान और तकनीकी का विकसित होना तो हम सब के लिए सुखद है परंतु आज की पीढ़ी का ध्यान केवल इस पर केंद्रित होने से लगता है कि यह स्थिति शीघ्र ही अत्यंत दुखदायी होगी। दरअसल लेपटॉप या मोबाइल फोन आजकल के बच्चों के लिए मनोरंजन का खिलौना बन गया है। बच्चे कई घंटे आराम से इनके साथ बिता देते हैं। अधिक स मय तक इन गैजेट्स का प्रयोग करने पर बच्चों में सिरदर्द, अनिंद्रा, चिड़चिड़ापन जैसी बीमारियाँ देखने को मिलती हैं। जो बच्चे ज्यादा समय गैजेट्स के साथ बिताते हैं उनकी याद करने की क्षमता भी कम हो जाती है। साथ ही बच्चों की संवेदना शक्ति भी कम हो जाती है।
इन सब बातों के विषय में जानते हुए भी आजकल के अभिभावकों का बच्चों को इन गैजेट्स का प्रयोग करने देना एक चिंता का विषय है। यदि शुरुआती दौर में ही बच्चों को इनके अधिक प्रयोग से रोक दिया जाय तो बच्चों को इनकी लत नही लगेगी। जब छोटा बच्चा मोबाइल फोन खोलना, चलाना सीखता है यो माता-पिता और घर के सभी सदस्य बड़े ही प्रसन्न होते हैं लेकिन धीरे-धीरे कब यह बच्चे के दैनिक कार्यों में शामिल हो जाता है, पता नही चल पाता।
विज्ञान और तकनीकी गलत नही है परंतु इनका अधिक प्रयोग बच्चों के भविष्य के लिए खतरा है। यदि समय रहते इससे नही निपटा गया तो स्थिति की कल्पना करना भी असंभव है। बचपन एक ऐसा स्वर्णिम समय है जिसमें असंख्य मोती छिपे हैं। आवश्यकता इस बात की है कि हम विज्ञान के सागर में भूलवश या समयाभाव के कारण इन मोतियों को खो न दें। आवश्यकता है कि माता-पिता बच्चों को समय दें और उनके मोबाइल में खेलने का समय भी निश्चित रखें या इस विषय में जानकारी रखें। बच्चों को समय-समय पर बाहर घुमाने ले जाने की आवश्यकता है और उनका मित्र बनने की आवश्यकता है।
लेखिका डॉ० अर्पणा रावत (अध्यापिका)
मानपुर, कोटद्वार
पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड
Discussion about this post