आगरा: इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद यूपी सरकार ताजनगरी आगरा का नाम बदलने की तैयारी में है. इसके लिए योगी सरकर ने आगरा की डॉ. अंबेडकर यूनिवर्सिटी से नाम बदलने के प्रस्ताव पर साक्ष्य मांगे हैं. अब इस पर यूनिवर्सिटी का इतिहास विभाग मंथन कर रहा है. बताया जा रहा है कि आगरा का नाम अब अग्रवन हो सकता है.
इतिहास के जानकारों के मुताबिक, आगरा का नाम अग्रवन हुआ करता था. शासन अब ये साक्ष्य तलाशने की कोशिश कर रहा है कि अग्रवन का नाम आगरा किन परिस्थितियों में किया गया. बता दें कि आगरा के ही बीजेपी नेता जगन प्रसाद ने शहर का नाम बदलने की मांग की थी. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी.
गौरतलब है कि योगी सरकार में इलाहाबाद और फ़ैजाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज व अयोध्या किया जा चुका है. इसके अलावा मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपध्याय जंक्शन किया गया है. इतना ही नहीं चंदौली जिले का नाम बदलने की रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है. हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
Discussion about this post