उन्नाव / उत्तर प्रदेश (रघुनाथ प्रसाद शास्त्री): क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव का गरीबों एवं जरूरतमंदों को सहायता करने का अभियान अनवरत जारी है. क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं राष्ट्रीय कांग्रेस के संयुक्त सचिव प्रशांत शुक्ला ने सोमवार को बांगरमऊ नगर में पुरबिया टोला, दरगाह शरीफ, नसीम गंज, मसतू टोला और हटिया मोहल्लों में करीबन 100 रोज़ेदारों को इफ्तार किट का वितरण किया .
प्रशांत शुक्ला ने कहा कि रमजान के इस मुबारक महीने में वह यही दुआ करेंगे की बांगरमऊ के सभी निवासी सुरक्षित रहें और सभी में आपसी भाई चारा और भी ज्यादा मजबूत हो. इसके बाद लबानी, दबौली, पापरिखेडा आदि गांवों में उन्होंने करीब लगभग 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया. बांगरमऊ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने पखरापुर, बैजूखेडा, हीरापुर, मदारखेडा मे लगभग 200 मास्क और साबुन भी आम नागरिकों को वितरित किये .
उल्लेखनीय है की लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद से ही कांग्रेस नेता प्रशांत शुक्ला व उनकी टीम लगातार पूरी विधान सभा में जरूरत मंद परिवारों को मदद पहुंचा रही हैं और अब तक वह अपनी मदत क्षेत्र के हजारों परिवारों तक पहुंचा चुके हैं। उन्होंने गरीब तबके के लोगों को राशन देने के साथ ही चल रहे रामज़ाम के पाक महीने में लगातार रोज़ेदारों को मदद तथा प्रसूता महिलाओं को भी शिशु आहार देकर मदद पहुंचा रहे है . उनकी टीम में प्रमुख रूप से इक़बाल अंसारी, के.डी. बाजपेयी, उदय नारायण द्विवेदी, रणवीर कुशवाहा, बबलू यादव, सुशिल मौर्या, इत्यादि शामिल है .
Discussion about this post