उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नए मंत्रिमंडल के कयासों के बीच यहां पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री आवास पर जाते हुए देखे गये कुछ चुनिंदा विधायकों को लेकर यह अटकलें तेज हो गईं कि शुक्रवार की शाम को वे लोग मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस बीच मंत्री बनने वाले नेताओं की लिस्ट सामने आ गई है. केशव प्रसाद मौर्य फिर से डिप्टी सीएम बनेंगे. वहीं दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.
सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल नंदी, भपेंद्र चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद मंत्री बनेंगे.



Discussion about this post