वरुण गांधी और मेनका गांधी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिए गए हैं. वरुण लगातार सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ बोलते रहे हैं.
बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिए गए हैं. बीजेपी की सीनियर लीडर और वरुण की मां मेनका गांधी (Maneka Gandhi) भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर हैं. वरुण सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ बोलते रहे हैं, फ़िलहाल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में भी सरकार के ख़िलाफ बयान दिया है.
वरुण गांधी ने आज भी लखीमपुर कांड का नया वीडियो सामने आने के बाद ट्वीट किया था. वरुण गांधी ने टविटर पर लिखा था, वीडियो बिल्कुल साफ है, विरोध करने वालों की हत्या कर उन्हें खामोश नहीं किया जा सकता है. बेगुनाह किसानों का खून बहाने वालों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. इससे पहले कि किसानों के मन में सरकार के प्रति अहंकार और क्रूरता का संदेश जाए न्याय होना चाहिए.