ललितपुर (जगजीत सिंह बोबी): ललितपुर जनपद की लोकप्रिय संस्था अन्नपूर्णा सेवा संघ जो चार वर्ष से लगातार दोनों समय जिला अस्पताल परिसर में मरीजों, तीमारदारों, जरूरतमंदो को दोनों समय निशुल्क भोजन करा रही है और जिसने 7 अप्रैल को पांचवे वर्ष में प्रवेश कर लिया है ने विश्व महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के समय सभी जरूरत मंदो को भोजन पकेट वितरित कर अपना पूर्व से चला आ रहा कार्य को संचालित रखा तथा इसी के साथ साथ अन्नपूर्णा सेवा संघ उन परेशान लोगो को जो भोजन सामग्री के आभाव में परेशान हो रहे थे उनको चिन्हित कर उनके निवास पर पहुंच कर भोजन किट उपलब्ध करा रहे है.
प्रतिदिन अन्नपूर्णा भोजन शाला के कर्मठ कार्यकर्ता संस्था अध्यक्ष अमित प्रिय जैन के कुशल संचालन में लगभग 20से25 किट वितरित के रहे है । इसी तारतम्य में अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा आज राशन की एक किट नेहरू नगर में , सदन शाह के पीछे दो, आरएमबी कॉलोनी में दो, और कैलगुआ चौराहे हुए पर दो परिवारों को वितरित की गई इनमें अधिकतर वह परिवार थे जो किराए से रह रहे थे और जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे । आज के वितरण टीम में स्वदेश अग्रवाल, जगजीत सिंह बॉबी पत्रकार, आदर्श रावत, आनंद कुशवाहा, नरेश गुप्ता आदि ने सहयोग किया ।
Discussion about this post