posted on : अप्रैल 2, 2022 9:07 अपराह्न
नोएडा । केशव संवाद पत्रिका के अप्रैल 2022 विशेषांक ‘हिन्दू नववर्ष’ का शनिवार को ई-विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रो. कुमार रत्नम ने कहा कि यह एक ऐसी पत्रिका है जहां भारतीयों का इतिहास भारतीयों के लिए भारतीयों द्वारा सरल शब्दों में लिखा जाता है। यह पत्रिका राष्ट्रीय भाव से ओतप्रोत है। उन्होंने भारतीय इतिहास का वर्णन करते हुए कहा कि यहां कई आक्रांता आए जिन्होंने हमारी संस्कृति, शिक्षा पर प्रहार किया लेकिन आज भी हम अपने उसी संस्कृति के बल पर खड़े हुए हैं।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रो. निशा राणा ने कहा कि आज भी जब हम कोई भी कार्य करने जाते है तो सबसे पहले हम अपने हिन्दी कैलेंडर की ओर देखते है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2079 नववर्ष का आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है। इस दिन केशव संवाद पत्रिका अपने विशेषांक का ई-विमोचन कर रहा है यह बहुत ही अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि किसी भी विचारधारा को समझने के लिए उससे जुड़ना जरूरी है। अगर आपको अपने संस्कृति, समाज और इतिहास को जानना है तो निश्चित ही आपको यह पत्रिका पढ़नी चाहिए।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज नववर्ष के दिन हम सभी यह संकल्प लें कि हम अपने बच्चों को, रिस्तेदारों को आस-पड़ोस के लोगों को भारतीय नववर्ष के बारे में बताएंगे एवं भारत की संस्कृति, परम्परा, एवं इतिहास को समझाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नितिन अग्रवाल जी (प्रबन्ध निदेशक ब्लिस आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा) ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. (डॉ.) निशा राणा जी (संयोजिका प्रबुद्ध वर्ग, दिल्ली प्रान्त, राष्ट्र सेविका समिति), मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. कुमार रत्नम (सदस्य सचिव, आईसीएचआर नई दिल्ली) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रस्तुति केशव संवाद पत्रिका की कार्यकारी सम्पादक डॉ. प्रियंका सिंह ने की।


