चिल्लूपार / गोरखपुर (अभिषेक) । सामाजिक संगठन नगर विकास मंच के सदस्यों ने शनिवार को उपनगर के दीनदयाल चौक पर मोमबत्ती जलाकर व मौन ऱखकर कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी ।
इस दौरान संस्था के संस्थापक किरन संतोष वर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत से समूचे समाज में भय व्याप्त है कि जब वे सुरक्षित नहीं हैं तो फ़िर समाज सुरक्षित कैसे रहेगा, यह घटना सूबे की कानून व्यवस्था पर कई सवाल छोड़ती है ।
अध्यक्ष सार्जन सोनकर ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर केंद्र सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और संवैधानिक मर्यादाओं को स्थापित करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए । ताकि शासन व प्रशासन पर आमजन का विश्वास बना रहे और सबको एक समान न्याय मिले । साथ ही इस घटना में संदेह के घेरे में आये पुलिसकर्मियों की जांच सक्षम एजेंसियों द्वारा कराकर संलिप्त सभी कर्मियों कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये । इस अवसर पर संतोष गुप्ता, अमित वर्मा, मानवेन्द्र सोनकर, संतोष मौर्या, आराध्य गुप्ता,सूरज सोनकर, आनंद आदि लोग उपस्थित थे ।
Discussion about this post