बड़हलगंज / गोरखपुर (अभिषेक मिश्रा)। लॉकडाउन की घोषणा के पश्चात से ही नियमित तौर पर जनहितकारी कार्यों में जुटे उपनगर के सामाजिक संगठन नगर विकास मंच (रजि.) द्वारा राशन वितरण व ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को जलपान आदि कराने के साथ साथ अब नगर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों गोला तिराहा से लेकर कॉलेज तिराहा, ठाकुर द्वारा, बाईपास, अम्बेडकर चौक हनुमान मंदिर के सामने, पटना चौराहां, सोती चौराहा आदि पर चित्र व स्लोगन के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु जागरूता अभियान चलाया जा रहा है।
एनवीएम के संस्थापक संतोष वर्मा का कहना है कि संगठन के सदस्य निरन्तर लोगों से मिलकर साफ़-सफाई व सतर्कता बरतने का अनुरोध कर रहे हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना एक अंर्तराष्ट्रीय समस्या है, जिससे बचाव हेतु कोई उचित समाधान अभी तक नहीं हो सका है । सावधानी और सतर्कता से ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है । संस्था के अध्यक्ष सार्जन सोनकर ने कहा कि सड़क पर बनाये जा रहे चित्र व स्लोगन के जरिये हम लोगो से लॉकडाउन को पालन करने व घर में रहने की अपील कर रहे हैं । मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष हरपाल नागवानी, हिमांशु प्रताप शाही, गोविन्द यादव, विंध्याचल जायसवाल की देखरेख में जगह-जगह स्लोगन लिखने का कार्य सम्पन्न किया जा रहा है । आराध्य गुप्ता व चित्रांकन आर्ट के प्रबंधक अवधेश शर्मा द्वारा चित्रांकन का कार्य किया जा रहा है ।
Discussion about this post