सीएम योगी के शपथ ग्रहण के ठीक पहले गोरखपुर के गोरक्षपीठ में भी मुंह मीठा कराने का दौर शुरू हो गया है. गोरखनाथ मंदिर में गोरक्ष पीठ की ओर से 16 क्विंटल लड्डू तैयार कराया जा रहा है.उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पहले कार्यकाल में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) दूसरे कार्यकाल में डिप्टी सीएम बनेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार ब्रजेश पाठक, राज्य में दूसरे डिप्टी सीएम होंगे. दिनेश शर्मा ने कहा कि संगठन तय करता है कि किसको कौन सी भूमिका मिले. बीजेपी में जाति और धर्म के आधार पर निर्णय नहीं होते. मैं बार-बार कह रहा हूं कि वार्ड स्तर के कार्यकर्ता से आगे बढ़ा.
योगी आदित्यनाथ के गांव पंचूर में जश्न की तैयारी शुरू हो गयी है, उनकी बहनें गांव में पहुंच गई हैं. उनकी माता भी बहुत खुश हैं. इस अवसर पर उनकी बहन शशि बता रही हैं सभी लोग बहुत खुश हैं. आज भजन कीर्तन के साथ डीजे भी बजेगा. मैं अपनी दुकान बंद कर के आज गांव में आई हूं. योगी के ताऊ की बेटी और योगी की बड़ी बहन मुन्नी देवी भी आज पंचूर गांव आईं हैं.



Discussion about this post