posted on : मार्च 20, 2025 8:40 अपराह्न
कोटद्वार । कोटद्वार यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार की बिगड़ी दुर्दशा को लेकर सीएमएस राजीव पाल से मुलाकात कर अस्पताल की समस्याओं का निवारण करने को कहा गया । अस्पताल में फिजिशियन के न होने से जनता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मात्र एक फिजिशियन डॉ ध्यानी के होने से जो आजकल अपने ऑपरेशन के चलते हुए छुट्टी पर हैं और जबकि बेस अस्पताल में पांच फिजिशियन के स्वीकृत पद है ऐसी कई रोग विशेषज्ञों के स्वीकृत पद हैं जो अस्पताल में अभी तक नहीं भरे गए हैं, इमरजेंसी में भी मेडिकल ऑफिसर के न होने से काफी समय से मरीजों और तीमारदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, बताया कि राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में डॉक्टर के स्वीकृत पद 58 हैं परंतु भाजपा राज में कई सालों से मात्र 17 ही डाक्टर उपलब्ध है, परंतु आज तक कोटद्वार विधायिका एवं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा पौड़ी गढ़वाल के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है ,जिसके कारण विभिन्न प्रकार के मरीज़ों व उनके तीमारदारों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कई वर्षों से इस समस्या का कोई निवारण नहीं हुआ है और ना ही सरकार इस अस्पताल की तरफ ध्यान दे रही है।


