posted on : मई 31, 2021 4:56 अपराह्न
कोटद्वार । युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह के नेतृत्व में राहगीरों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया एवं लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया । इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का उपयोग करने व बार-बार हाथ धोने की अपील की। जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह ने कहा कि कई लोगों को इसका ज्ञान तो है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए चेहरे का ढका होना अति आवश्यक है किंतु लोगों के पास मास्क नहीं है। इसलिए संगठन ने मास्क और सेनेटाइजर जररूतमंदों को बांटने का निर्णय लिया है। इस दौरान कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष अमित राज सिंह, सुयेब जोशी, अनिल चौधरी, नरेश कोटनाला, राजा आर्य, नीरज रौतेला, संजीव गौड़, शुभम नेगी, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता बलबीर सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।



Discussion about this post