posted on : अगस्त 26, 2024 5:02 अपराह्न
कोटद्वार । जिला युवा कांग्रेस कोटद्वार के जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में देश व उत्तराखंड में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं को लेकर मां, बहन, बेटियों की सुरक्षा की मांग करते हुए रविवार देर शाम कोटद्वार के झंडाचौक में विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी, बंगाल की बेटी मौमिता देबनाथ, रुद्रपुर की बेटी तस्लीम जहां, आईएसबीटी दून रेप पीड़िता और अन्य रेप पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही केंद्र व उत्तराखंड सरकार से सीबीआई की मांग करते हुए तुरंत दोषियों को फांसी की सजा देने की बात कही । प्रदर्शन करने वालों में विजय रावत जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस कोटद्वार, विनीता भारती, प्रीति, मीना बछुवान, सुनीता बिष्ट, ज्योति, दीपा, लता, बृजपाल नेगी, सुदर्शन रावत, धीरेंद्र बिष्ट, राजीव कपूर, प्रमोद रावत, इलियास, नीरज बहुगुणा, प्रेम राणा, प्रदीप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।