posted on : अगस्त 18, 2022 4:21 अपराह्न
कोटद्वार । बदलते दौर में आजकल के युवा नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते है। वही कोटद्वार के एक युवा पत्रकार ने अपने जन्मदिन पर विचारधारा से हटकर काम किया। समाज सेवा में कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके गौरव गोदियाल ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय के रक्तकोष में पहुंच कर रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का महत्व समझाया। कहा कि हमें कम से कम जन्मदिन पर वर्ष में एक बार तो रक्तदान करना ही चाहिए। ताकि रक्त की कमी से मरने वाले लोगों को जीवनदान मिल सके। बताया कि इस कार्य से मुझे बेहद संतुष्टि मिलती है। ब्लड बैंक प्रभारी ने भी युवा पत्रकार की प्रशंसा की।


