गोपेश्वर (चमोली)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बीकेटीसी की ओर से बदरीकेदार धाम और समिति के अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजा और हवन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर बीकेटीसी और अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजायें संपन्न हुई हवन किया गया तथा मंदिर परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता और बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत आपदा राहत समेत विकास के कार्यक्रमों की समीक्षा तथा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविर दिव्यागों की सहायता सहित बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हो रहे है
उन्होंने कहा कि बुधवार को सृष्टिनिर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री राष्ट्र-निर्माण एवं विकास के लिए समर्पित है। यह गौरव का विषय है कि हमारा देश प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उनके कुशल नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है उत्तराखंड चारधाम से उनका विशेष लगाव रहा है। बीकेटीसी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घ जीवन की कामना करते हुए उनके जन्मदिन पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ समेत सभी अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत धामों में पर्यावरण संरक्षण के लिए पालीथीन हटाओ मुहिम भी संचालित किया गया।


