posted on : सितम्बर 30, 2022 5:22 अपराह्न
लैंसडाउन । महाविद्यालय ज़यहरीखाल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद की कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का संचालन भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कमल कुमार ने किया । उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से संबंधित है । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के पौड़ी जनपद के रिसोर्स पर्सन डॉ शुभम काला ने सतत विकास, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन एवं ऊर्जा संरक्षण हेतु महाविद्यालयों के दायित्वों पर व्याख्यान दिया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसपी मधवाल ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता एवं सतत विकास की अवधारणा पर प्रकाश डाला साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रमों का स्वागत किया, डॉ मधवाल ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के सतत विकास के कार्यों को संपन्न कराने हेतु महाविद्यालय पूरा सहयोग प्रदान करेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के आइक्यूएसी प्रभारी डॉ आरके द्विवेदी, डॉ कमल कुमार, डॉ प्रीति रावत, डॉ संजय मदान और समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


