गोपेश्वर (चमोली)। एसबीआई आर सेटी की ओर से स्वयं सहायता समूह तथा बीपीएल परिवार की महिलाओं के लिए 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आर सेटी के निदेशक मनोहर असवाल ने बताया कि नौ सितम्बर का चलने वाले इस प्रशिक्षण में विभिन्न स्वयं सहायता समूह और बीपीएल परिवारों की 26 महिलाओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उनकी आर्थिकी में सुधार लाना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को बैंक से ऋण लेने के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करवाया जाएगा जिससे महिलाएं स्वयं का रोजगार चला सके। बताया कि इस प्रशिक्षण की ट्रैनर दीपा गैरोला है जो प्रतिभागियों को ब्यूटीशियन के टिप्स देकर उन्हें प्रशिक्षित कर रही है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण समन्वयक मुन्नी पंवार के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।


