posted on : अगस्त 20, 2022 5:19 अपराह्न
कोटद्वार । अपने संसदीय क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान सतपुली पहुंचे गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को नयार घाटी ठेकेदार संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश सरकार द्वारा 28 जून 2022 को जारी खनन रॉयल्टी शासनादेश के बारे मे अवगत कराया।आन्दोलित राजकीय ठेकेदारों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के आन्दोलनरत ठेकेदारों को जारी शासनादेश की वस्तुस्थिति को समझ कर मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में वार्ता करने का आश्वासन दिया । उन्होंने स्वीकार किया कि पहाड़ी क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति मैदानी क्षेत्रों से बिल्कुल अलग है। पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रवासियों के हितों को ध्यान में रखकर ही नियम बनाने चाहिए।
उन्होंने कहा इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता कर समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा और पहाड़ी क्षेत्रों में कार्य कर रहे ठेकेदारों के हितों को ध्यान में रखकर ही निर्णय लिया जाएगा। कहा कि ठेकेदारों के हित में जटिल विभागीय प्रक्रियाओं का सरलीकरण करने तथा निर्माण कार्यों को छोटी निविदाओं के रूप में किये जाने का मैं हमेशा पक्षधर रहा हूं और इस संदर्भ में मैंने कार्रवाई भी की थी। मैं अभी भी इसके लिए प्रयासरत हूं। इस अवसर पर नयार घाटी सतपुली ठेकेदार संगठन के प्रतिनिधिमंडल के कैलाश सकलानी, संजय गुसाईं, देवेंद्र धस्माना, मनोज बिष्ट, मनोज रावत, गणेश रावत, दीपक सिंह, धनवान सिंह, ज्ञान सिंह रौतेला आदि ठेकेदार उपस्थित रहे।


