ऋषिकेश : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश अब आफत बनकर सामने आ रही है। आज सुबह ऋषिकेश में मात्र दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर के प्रमुख मार्गों, जैसे श्यामपुर बाईपास, मनसा देवी रोड और ढालवाला में भारी जलजमाव देखा गया।
गंगोत्री हाईवे पर फंसी यात्रियों से भरी बस
बारिश का सबसे ज्यादा असर गंगोत्री हाईवे पर देखने को मिला। जलसैलाब के साथ आए मलबे के कारण यात्रियों से भरी एक बस और उसके पीछे कई छोटे वाहन फंस गए। अचानक आई इस आपदा से बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे मदद के लिए चिल्लाने लगे।
सूचना मिलने पर, पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिलहाल, हाईवे पर यातायात बहाल करने का काम जारी है।
प्रशासन की अपील
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और नदियों तथा पहाड़ी नालों के पास न जाएं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और भी बिगड़ सकती है।


