posted on : फ़रवरी 4, 2022 1:37 पूर्वाह्न
देहरादून : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022, 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया, विधानसभा धर्मपुर में 89, रायपुर में 41, राजपुर में 141 तथा डोईवाला में 71 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट दिया। इसी प्रकार विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 में डयूटी में लगे कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया गया जिसमें विकासनगर के 40, सहसपुर के 36, रायपुर के 43, राजपुर के 20, देहरादून कैन्ट के 37, मसूरी से 25, ऋषिकेश के 24 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।


