posted on : जनवरी 30, 2024 4:53 अपराह्न
लैंसडाउन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैन्सडाउन के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रतिभाग किया । परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम विद्यालय के एवी रूम में छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने ऑनलाइन देखा । शीतकालीन अवकाश होने के कारण लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने घर से ऑनलाइन इस चर्चा में भाग लिया। परीक्षा पर चर्चा का यह सातवां संस्करण है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंदरियाल ने कहा कि शिक्षकों का छात्रों से जीवन में गहरा नाता है, शिक्षक बच्चों से मजबूत रिश्ता बनायें रखें और उनकी हर समस्या का समाधान करें।


