posted on : फ़रवरी 7, 2022 11:57 पूर्वाह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने कहा है कि चुनाव में जीत के बाद वे गंगोत्री विधानसभा के हर क्षेत्र के विकास और मूलभूत समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि गंगोत्री विधानसभा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी उनके मेनिफेस्टो में है। इसके अलावा गंगोत्री विधानसभा में उनके प्रयास से पूर्व में बने इंजीनियरिंग कॉलेज को भी अस्तित्व में लाया जाएगा।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने गंगोत्री विधानसभा वास्ते भविष्य के कार्यों और जन सुविधा के लिये घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमे सम्पूर्ण विधानसभा के लिये महत्वपूर्ण बिंदु और आवश्यकताओं को लेकर जो कार्ययोजना उनकी रहेगी उसे ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में उत्तरकाशी में बस अड्डा,पार्किंग निर्माण,प्रत्येक पट्टी में खेल मैदान,स्वास्थ्य केंद्रों का उच्चीकरण व चिकित्सकों की तैनाती,पट्टी स्तर पर उद्यान वितरण केंद्र,तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ पर्यटन सर्किट से जोड़ने,सड़क से वंचित गांवों को सड़क से जोड़ने के साथ ही कृषि,बागवानी,आपदा से प्रभावित गांवों का पुर्नवास के साथ ही उन्होंने अपने घोषणा पत्र में 50 से अधिक बिंदुओं को रखा है जिसको लेकर वे आने वाले समय मे यदि उन्हें प्रतिनिधित्व मिला तो उन बिंदुओं पर प्राथमिकता से कार्य करेंगे।


