posted on : सितम्बर 6, 2025 4:56 अपराह्न
कोटद्वार। एलयूसीसी में वितीय धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ितो का धरना 62 वें दिन भी जारी रहा । तहसील कोटद्वार में आयोजित धरने के दौरान पीड़ितों ने कंपनी संचालकों ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रकम वापसी की मांग की । बताया कि सरकार की ओर से अभी तक कोई भी सही जानकारी प्राप्त नहीं हुई जबकि निवेशको द्वारा पैसा वापसी को लेकर पीङितो के ऊपर भारी दबाव बनाया जा रहा है पीड़ित एजेंट मानसिक रूप से बुरी तरह से प्रताड़ित हो रहे हैं । बताया कि 7 सितंबर को सीएम आवास में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि मुख्यमंत्री से मिलकर इस पीड़ा के बारे में उनको अवगत कराया जाएगा अगर उनके तरफ से कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलता है तो फिर वहां पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी । धरना देने वालों में शिवानी नेगी, रजनी रावत, हिंदू कोटनाला, सविता घिल्डियाल, संदीप सिंह, सुनीता नेगी, राजेंद्र भंडारी, बिजेंदर रावत, सुरेश नेगी, कुलवंत पुंडीर, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र रावत, प्रीति रावत, दीपा नेगी, शोभा कुकरेती आदि रहे ।


