कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उनके योगदान का स्मरण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के उन्होंने मेजर ध्यानचंद का हाकी खेल में समर्पण व देश को दिये गये योगदान को याद किया व सभी छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया। उन्होंने खेल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि खेल का जीवन में बहुत महत्व है। यह न केवल नीरसता को दूर कर मनोरंजन प्रदान करता है बल्कि प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा करता है। यह शारीरिक क्षमता बढाने में, सामाजिक, मानसिक, मनोरंजनात्मक विकास कर नई स्फूर्ति जगाता है। साथ ही कहा कि सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनुशासित रहना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में विजेताओं –
- बालीवाल में रोहित,करण,सूरज,शुभम, कुलदीप, अक्षित
- रस्साकशी (लड़के) में रोहित, करण, आयुष, सूरज कुमार, अक्षित, दीपांशु, शुभम, विशाल, आदित्य बिष्ट
- रस्साकशी (लड़कियां) – निधि, श्रद्धा, काजल, शिखा, दीपांशी, साक्षी, ख़ुशी गुप्ता, संजना, ईशा, अंशिका, सुप्रिया
- म्यूजिकल चेयर प्रथम – संजना रावत (बीसीए तृतीय वर्ष), द्वितीय- ईशा बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को मेडल, पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर फार्मेसी के प्राचार्य डॉ० के० सरवानन,सहा कुलसचिव अरुण कुमार, डॉ अनुज, डॉ दिव्या, राहुल राजपूत, गुरजंटसिंह, विकास पाल, शैलैश, सुमन, रक्षन्दा, उज्जवल, शिवानी नेगी, मिलन, कमल, हर्षित शर्मा, शशि, ब्रजेश, मुकेश, रवि, ज्योति नेगी, साक्षी, जूही, ऋतु, मीनू, श्वेता, इतिका, रुचि, विकास, मीना,अजय, आकांक्षा, पिंकी, योगिता, कुसुम, रूपाली आदि रहे।
विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की व इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को बधाई दी ।


