posted on : दिसम्बर 27, 2021 12:25 अपराह्न
उत्तरकाशी : भंकोली गांव के पास खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किया 03 शवों को रिकवर। आज 26 दिसंबर 2021 डीसीआर उत्तरकाशी द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया कि भंकोली गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट उजेली से मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम को मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उक्त वाहन में 03 लोग सवार थे। जो कि भंकोली से अगोड़ा की ओर जा रहे थे। भंकोली के पास वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीनो युवकों की मौके पर मृत्यु हो गई।
SDRF टीम द्वारा तीनों व्यक्तियों
शांतिलाल पुत्र बालम लाल (45 वर्ष) निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी
जसपाल सिंह पुत्र रामचंद्र (35 वर्ष) निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी
वाहन चालक बृजमोहन लाल पुत्र सूरज लाल (39 वर्ष) निवासी अगोड़ा तहसील भटवाड़ी के शवों को रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।