posted on : सितम्बर 23, 2024 9:09 अपराह्न
कोटद्वार । उद्यान विभाग कोटद्वार द्वारा सोमवार को वार्ड नंबर 37, पश्चिमी झंडीचौड में प्रगतिशील कृषकों को किचन गार्डन के अंतर्गत साग सब्जी के हाइब्रिड वाले बीज वितरित किए गए जिसमें बंद गोभी, फूलगोभी, टमाटर, मिर्ची, मूली, पहाड़ी मूली, मेथी, पालक आदि के बीच वितरित किए गए । निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई । उद्यान विभाग से प्रभारी हरेंद्र सिंह बिष्ट व सोहनलाल ने बताया कि यह बीज हाइब्रिड है जिसको किसान अपने खेत में नर्सरी पैदा करें व अगल-बगल रहने वाले अन्य किसानों को भी वितरण करें । इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने कहां छोटे से छोटे किसान भी अपने बहुत कम खेत में किचन गार्डन के अंतर्गत इस हाइब्रिड साग सब्जी के बीज का उत्पादन कर सकते हैं, यह बीज किसानों को निशुल्क वितरण किया गया ।