posted on : जून 29, 2023 12:07 पूर्वाह्न
कोटद्वार : उत्तराखंड की बदहाल स्तिथि को सुधारने का लगातार प्रयास करने वाले उत्तराखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी मुजीब नैथानी का जन्म दिवस विभिन्न संगठनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। गढ़वाली भाषा में पत्रकारिता कर समय समय पर अपने लोगों को अपनी भाषा से जोड़ने वाले अतिक्रमण, अवैध खनन जैसे मुद्दों पर कार्य करने वाले, जनता की आवाज बनकर हर आम आदमी के साथ खड़े रहने वाले मुजीब नैथानी के जन्मदिवस को द फिफ्थ पिलर सोसायटी, उत्तराखंड विकास पार्टी सहित विभिन्न संगठनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया और मुजीब नैथानी की दीर्घ आयु की कामना करते हुए कहा कि आम आदमी की आवाज बनने वाले मुजीब नैथानी जनहित के कई मुद्दों में अपना समय और धन खर्च करके कई विभागों से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़कर आम आदमी को लाभ पहुंचाते है। हाल ही में उन्होंने नगर पालिका परिषद मंगलौर के अधिशासी अधिकारी मो. कामिल पर अपने दायित्वों का निर्वहन न किये जाने पर सूचना आयोग से 6250 रूपये का जुर्माना भी लगवाया हैं । वर्ष 2007 में उन्होंने सिडकुल में उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए 70 प्रतिशत आरक्षण के लिए उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिका दायर की थी । जिसमें सरकार द्वारा उत्तराखंड के मूल निवासी को 70 प्रतिशत आरक्षण देने का शपथ पत्र दिया गया था । साथ ही साथ सिडकुल में भ्रष्टाचार कर रहे अधिकारी की उत्तर प्रदेश रवानगी करवाई थी । वर्ष 2009 में रामझुला स्थित आयुर्वेद अस्पताल को खुर्द बुर्द होने से बचाया ।


