posted on : नवम्बर 13, 2022 8:53 अपराह्न
कोटद्वार । नगरनिगम क्षेत्र के काशीरामपुर तल्ला स्थित सिद्धबली पब्लिक स्कूल में अभिभावकों के लिए अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों ने रस्साकस्सी, वॉलीबॉल, म्यूजिकल चियर जैसे अनेक खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। म्यूजिकल चियर प्रतियोगिता में रीना असवाल, प्रेमलता, उषा, इशरतजहां, आशा जोशी, बंदना सेमवाल, रूपल, पूजा भारद्वाज, पूजा देवी,आरती व पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अशरफ, बीएस रावत, प्रदीप सेमवाल, मनमोहन बिष्ट, संदीप थापा, वरुण भट्ट, नीरज, कामिल विजयी रहे साथ ही रस्साकस्सी प्रतियोगिता में संतोषी देवी प्रथम स्थान, शशि थपलियाल द्वितीय स्थान और उषा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह रावत जिलाध्यक्ष भाजपा पौड़ी गढ़वाल और विशिष्ट अतिथि एसके सार्की ज्वाइन्ट डायरेक्टर स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट उत्तराखंड रहे। जिनके द्वारा विभिन्न खेलों में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।