posted on : जनवरी 14, 2023 3:56 अपराह्न
रुड़की : वरिष्ठ समाजसेवी भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश मंत्री वैद्य टेक वल्लभ ने रुड़की नगर में अनेकों स्थान पर सिविल लाइन बाजार मोहनपुरा शोध मोहल्ला शिव पुरम रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर लोहरी पर्व का आयोजन किया. जिसमें ढोल धमाकों के साथ हर्षोल्लास का वातावरण बना लोगों ने खुशियां मनाई. इन कार्यक्रमों में बहन सावित्री मंगला, गौरव इलेक्ट्रॉनिक्स, मुकेश मारवाह, प्रदीप सिंह पाल, मयंक पाल, पार्षद अमित शर्मा, सतीश शर्मा, मोहित राष्ट्रवादी, पंडित कैलाश आदि का सहयोग रहा.
इस अवसर पर वैद्य टेक वल्लभ ने बताया यह अग्नि पर्व है इस में अग्नि में हम अपने वातावरण के प्रदूषण और अपने मन के अंदर के प्रदूषण को दाह करके वातावरण को शुद्ध व भाईचारे को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं. इससे हर तरह का वायरस भी समाप्त होता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी परंपराओं को कायम रखने और बढ़ावा देने से हमें हर तरह से सुरक्षा स्वास्थ्य नवरस और उत्साह मिलता है इसलिए हमने कई स्थानों पर अपनी ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जिससे आने वाली पीढ़ी को एक संदेश मिल सके। शहर में अन्य स्थानों पर अन्य की ओर से आयोजित लोहड़ी के कार्यक्रमों में भी भाग लिया सब जगह बड़े हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया गया.


