posted on : अगस्त 22, 2021 4:41 अपराह्न
कोटद्वार : राज्य आंदोलन के अग्रणी नायकों में से एक गिरीश तिवारी उर्फ गिर्दा की आज पुण्यतिथि है। 22 अगस्त 2010 को उनका देहांत हो गया था। उनका जन्म स्याल्दे गाँव अल्मोड़ा में सितम्बर 1945 को हुआ था। राज्य आंदोलन के दौरान उनके गीतों ने आंदोलनकारियों के लिए प्रेरणा का कार्य किया। ओ जैंता एक दिन त आलो वो दिन ये दूनी मा, चाहे हम न ले सक्यां चाहे तुम न ले सक्यां , ओ जैंता एक दिन त आलो वो दिन ये दुनी मा । राज्य आंदोलन के मुख्य गीतों में से एक था ।गिर्दा की पुण्य तिथि पर उत्तराखण्ड विकास पार्टी के समस्त सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
अजी वाह क्या बात तुम्हारी
तुम हो पानी के ब्योपारी
खेल तुम्हारा तुम ही खिलाड़ी
बिछी हुई यह बिसात तुम्हारी
सारा पानी चूस रहे हो
नदी समंदर लूट रहे हो
गंगा यमुना की छाती पर
कंकड़ पत्थर कूट रहे हो।



