उत्तरकाशी /यूके (कीर्तिनिधी सजवाण): जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विडियो कांफ्रेंस कक्ष में संबंधित अधिकारियों की कूड़ा निस्तारण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली l
जिलाधिकारी दीक्षित ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत दैनिक रूप से उत्सर्जित ठोस अपशिष्ट लेगेसी वेस्ट कन्वेयर मशीन के माध्यम से जो खाद निकली है l उक्त स्थल से उत्सर्जित ,जैविक को वन विभाग की पौधशालाओं में उर्वरक के रूप में प्रयोग शीघ्र किया जाए l अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा बताया गया कि अब तक कन्वेयर मशीन से 60 टन खाद निकल चुकी है l जिसमें से 2-3 टन खाद कलेक्ट्रेट परिसर , कालोनी, रिवरफ्रंट पार्क आदि जगहों पर उपयोग में लाया गयी है व वर्तमान में उक्त स्थल पर ठोस अपशिष्ट का जैविक तथा अजैविक अपशिष्ट में पृथकीकरण किया जा रहा है। अजैविक अपशिष्ट कांच, रबर आदि का पृथकीकरण कर विक्रय की कार्यवाही गतिमान है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ताम्बाखानी स्थिति लेगेसी वेस्ट का वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण किये जाने को लेकर प्रभावी रूप से कार्य किये जाये । उन्होनें नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि न्यायालय व एनजीटी के समस्त दिशा-निर्देश का प्राथमिकता के आधार पर अनुपालन करना सुनिश्चित करें । बैठक में अपर जिलाधिकारी तीरथपाल सिंह, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी, आकाश जोशी, नगर पालिका निरीक्षक कुसुम राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
Discussion about this post