उत्तरकाशी यूके (कीर्तिनिधी सजवाण): पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी मे अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग ली गयी जिसमे एसपी द्वारा वर्तमान मे लगातार बढ़ रहे COVID-19 मामलों के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को कोरोना सम्बन्धी नियमों/सावधानियों का उलंघन करने वालो के खिलाफ नियमित वैधानिक कार्यावाही के दिशा निर्देश दिये गये, सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश हेतू यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्यावाही के निर्देश दिये गये। वर्तमान समय मे लगातार बढ़ रहे धोखाधड़ी/जालसाजी/साईबर अपराधों के परिपेक्ष्य मे सभी को सोशल मीड़िया व अन्य माध्यमो से आमजन को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सभी प्रभारियों को नशे, ड्रग्स एवं मादक द्रव्यों के अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।
अगस्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपनिरीक्षक समीप पाण्डेय-थाना धरासू, महिला उपनिरीक्षक मेघा आलाकोटी-थाना धरासू, कांस्टेबल डब्बल सिंह –थाना धरासू एवं कांस्टेबल औसाफ खान- एसओजी उत्तरकाशी अधिकारी/कर्मचारीगणों को पुलिस अधीक्षक द्वारा “मैन ऑफ द मंथ” घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
क्राईम मीटिंग के दौरान एसपी द्वारा विगत माह मे घटित अपराधों की समीक्षा की गयी, जिसमें उनके द्वारा सभी प्रभारियों को विवेचनाओं मे गुणवता/तेजी लाने सम्बन्धी विस्तृत दिशानिर्देश दिये गये साथ ही सभी प्रभारियों को थाने पर लम्बित माल/शिकायती प्रार्थाना पत्र/समन/वारण्ट/अहकमातों का त्वरित निस्ताऱण तथा महिला सम्बन्धी अपराधों को गम्भीरता से लेते हुये महिला सम्बन्धी मामलों की विवेचनायें महिला उपनिरीक्षकों से करवाने के निर्देश दिये गये। कोरोना महामारी के दृष्टिगत क्राईम मीटिंग में सामाजिक दूरी का पालन करते हुये क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी/बड़कोट, आरआई लाईन, निरीक्षक एलआईयू, एफएसओ उत्तरकाशी, समस्त थाना/कोतवाली प्रभारी व उपनिरीक्षक यातायात मौजूद रहे।
Discussion about this post