posted on : मार्च 15, 2022 3:43 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पीके राय के द्वारा थाना धरासू का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरिक, भोजनालय, हवालात आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। निरीक्षण में उनके द्वारा थाना परिसर के शस्त्रों व आपदा उपकरणों का निरीक्षण किया गया तथा जवानों की वेपन हैण्डलिंग परखने के साथ ही पुलिस जवानों से कानून/ शान्ति व्यवस्था भंग होने अथवा दंगा/बलवा भड़कने की स्थिति में उसके नियंत्रण के लिए पुलिस कार्यवाही का जायजा भी लिया गया।
उनके द्वारा अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुये रजिस्ट्रर व पत्रावलियों को अध्यावधिक करने व उचित रख-रखाव के निर्देश दिये गये। थाने पर उपलब्ध आपदा उपकरणों/शस्त्रों को नियमित अन्तराल पर चैक कर साफ-सफाई करने तथा आपदा उपकरणों को किसी भी आपातकाल स्थिति हेतु हर समय तैयारी की हालत में रखने के निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक/विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं का तुरन्त सफल अनावरण करने एवं थाने पर लम्बित चल रहे मालों का अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारण के आदेश दिये गये। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी को साफ-सुथरी वर्दी धारण कर निष्ठापूर्वक ढंग से अपनी ड्यूटी करने व आमजन के साथ सभ्य व्यवहार करने की हिदायत दी गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक धरासू कमल कुमार लुण्ठी, आशुलिपिक अजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।


