उत्तरकाशी / यूके (कीर्तिनिधी सजवाण): उपजिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि 20 एंव 21 सितंबर को 02 पालियों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा, पॉलीटेक्निक का आयोजन किया जाना l परीक्षा अवधि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परीक्षा के सफल एंव शान्तिपूर्ण संचालन में व्यवधान पैदा कर शान्ति व्यवस्था भंग कराने के प्रयास किये जाने की सम्भावना है।
धारा 144 के अन्तर्गत परीक्षा अवधि 20 एंव 21 सितंबर को निम्न परीक्षा केंद्रों, राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय इंटर कॉलेज जोशियाड़ा, आद्य शंकराचार्य शिक्षण संस्थान इंटर कालेज जोशियाड़ा, गोस्वामी गणेश दत्त इंटर कालेज में 200 मीटर परिधि के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी ।
परीक्षा अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति लाठी , डाण्डा , चाकू, भाला आदि किसी भी प्रकार का धारदार हथियार अथवा आग्नेयास्त्र लेकर परीक्षा केन्द्र सीमान्तर्गत प्रवेश नहीं कर सकेगा । परीक्षा ड्यूटी पर शान्ति व्यवस्था हेतु तैनात सुरक्षाकर्मी , विकलांग परीक्षार्थी एंव परीक्षा ड्यूटी में लगे शिथिलांग व्यक्ति जिन्हें चलने हेतु डण्डे की आवश्यकता होती है, इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगें ।
Discussion about this post