posted on : अक्टूबर 21, 2021 5:19 अपराह्न
परिजनों द्वारा किया गया उत्तरकाशी पुलिस का आभार प्रकट
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): पुलिस चौकी डुण्डा को एक व्यक्ति ने आकर मौखिक सूचना दी गई कि उसकी मौसी की नाबालिक लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गई है व अन्य व्यक्ति के द्वारा भी चौकी पर आकर अपने नाबालिक पुत्र व गांव के एक अन्य किशोर के घर से बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गई। मामला पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के संज्ञान में आते ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये उनके द्वारा उक्त किशोरों की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, डुण्डा चौकी प्रभारी व एसओजी उत्तरकाशी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर डुण्डा पुलिस द्वारा उक्त तीनों किशोरों को कुछ घण्टों के अन्दर आज हरिद्वार पुलिस के सहयोग से हरिद्वार से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। उक्तों किशोरों के परिजनों के द्वारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उनको सकुशल बरामद करने पर उत्तरकाशी पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
बरामद करने वाली टीम
- उपनिरीक्षक संजय शर्मा- चौकी प्रभारी डुण्डा
- म.कानि. कविता-चौकी डुण्डा
- कानि. मेहरवान- चौकी डुंडा
- कानि. राजेन्द्र सिंह- चौकी डुंडा
- एसओजी उत्तरकाशी।

